Wheat Price Hike : दिन प्रतिदिन गेहूं के भाव आसमान पर चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। बता दे कि एमएसपी से काफी ज्यादा ऊपर रटे जा पहुंचा है। सभी मंडी में गेहूं की आवक लगातार जारी है, यही वजह है कि खरीद का आंकड़ा भी बढ़ा हुआ है। गेहूं के रेट में बंपर उछाल से किस को तगड़ा मुनाफा हो रहा है। आईए जानते हैं गेहूं का दाम MSP से कितना ऊपर पहुंच चुका है।
Wheat Price : गेहूं के भाव में हुआ बंफर उछाल
गेहूं का सीजन अब चरम सीमा पर पहुंच चुका है। बता दे कि प्रत्येक दिन गेहूं का भाव तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। वहीं गेहूं की कीमत में भी बंपर उछाल देखने को मिला है। कई राज्य में गेहूं के दाम MSP, 2425 रुपए से काफी ऊपर पहुंच चुका है। मंडी में गेहूं का सरकारी खरीद अभी जारी है। हालांकि आवक कम होने के बाद खरीद पर बहुत असर पड़ रहा है। लेकिन रेट हाई होते जा रहे हैं। किसानों को गेहूं पर दिए जा रहे हैं कभी फायदा मिल रहा है।
इतने रुपए प्रति क्विंटल पहुंच चुका है गेहूं का रेट
गेहूं की आवक मंडी में धीरे-धीरे कम हो रही है वैसे-वैसे गेहूं के रेट भी सातवें आसमान पर पहुंचता जा रहा है। इस समय देश भर में कई मंडी में गेहूं का भाव 3150 रुपए प्रति क्विंटल पर भी जा पहुंचा है। हालांकि अनेक राज्य में अभी भी गेहूं के दाम MSP 2425 रुपए के लगभग है।
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में गेहूं का ताजा भाव
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में गेहूं की भाव की बात किया जाए तो यहां के मंडी में गेहूं का भाव 2620 रुपए प्रति क्विंटल से लेकर 2800 रुपए प्रति क्विंटल तक जा पहुंचा है। राजस्थान में इस समय गेहूं का औसतन भाव 2600 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है। इन तीनों ही राज्यों में किसानों को गेहूं की बिक्री पर बोनस राज्य सरकार की तरफ से दिया जा रहा है।
इस कारण से बढ़ रहा है गेहूं के दाम
न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं की खरीद अब काम हो चुकी है। केंद्र और राज्य सरकार का गेहूं खरीद का लक्ष्य भी लगभग पूरा हो चुका है। अब ऐसे में खरीद कर्ज कम होने से आवक भी घट गई है। किसान अब गेहूं के स्टॉक करने में लगे हुए हैं। यही कारण है कि व्यापारी सीधे ही किसानों से गेहूं खरीद रहे हैं। यही कारण है कि गेहूं का भी रेट अचानक तेजी हो गया है। आने वाले समय में गेहूं के दाम में और भी बढ़ोतरी होने की संभावना बताई जा रही है।