Muzaffarpur New Railway Line : मुजफ्फरपुर में नई रेलवे लाइन की मिली मंजूरी, दरभंगा जंक्शन से यहां तक बिछेगा नई रेलवे लाइन।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Muzaffarpur New Railway Line : बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में इन दिनों शहर को विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। बता दे कि मुजफ्फरपुर जिला में जंक्शन से एक नया रेलवे लाइन की मंजूरी मिल चुकी है। जंक्शन से नया रेलवे लाइन 12 किलोमीटर लंबी रेल लाइन की मंजूरी मिली है। आईए देखते हैं कहां से कहां तक मुजफ्फरपुर में रेल लाइन बिछाई जाएगी।

Muzaffarpur New Railway Line

मुजफ्फरपुर लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल मुजफ्फरपुर स्टेशन के साथ तुर्की-सिलौत नई रेल लाइन की निर्माण के लिए मंजूरी मिल चुका है। इसकी कवायत भी शुरू हो गई है। 8 साल पहले सोनपुर रेल मंडल स्तर से पूर्व के डीआरएम ने पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के माध्यम से यह प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा था। इतने दिनों बाद रेलवे बोर्ड के तरफ से इसको बनाने को लेकर अनुमति प्रदान कर दी गई है।

12 किलोमीटर की इस तुर्की – सिलोत नई रेलवे लाइन के सर्वे भी शुरू हो गया है। जिसकी रिपोर्ट जल्द ही सौंपने के लिए कहा गया है। श्रमिक का काम बहुत तेजी से करने के लिए तीन एजेंसी को लगाए गए हैं। नई रेल लाइन को बनने में मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मालगाड़ी की भीड़ भी काम हो जाएगी।

नारायणपुर माल गोदाम या समस्तीपुर की तरफ जाने वाली मालगाड़ी तुर्की से सीधे निकालकर जाएगी। और सिलौत स्टेशन होते हुए निकल जाएगा। तुर्की सिलौत नई रेलवे लाइन का रूट, तुर्की स्टेशन से मधेपुरा गांव के समय पर होते हुए निकलेगा जो दीगरा, कांजीइंडा के तरफ सिलौत का स्टेशन से मिलेगा। इसके बीच कांजीइंडा के आसपास न से सटे हुए न्यू मुजफ्फरपुर स्टेशन बनाने को भी शामिल किया गया है।

इसके बनने के बाद मालगाड़ी की परिचालन अवधि में समय की बचत होगा। मुजफ्फरपुर जंक्शन से प्रतिदिन 80 से अधिक मेल एक्सप्रेस वे ट्रेन को आना जाना लगा रहता है।

इसको लेकर लाइन खाली नहीं रहने के कारण अच्छे ट्रेनों के कभी-कभी घंटे खड़ी रहनी पड़ जाती है। इससे गुड्स के गंतव्य स्थान पर पहुंचने में भी देरी होने के साथ व्यापारियों को माल भी देरी में मिलता है और माल खराब हो जाता है। इससे रेलवे के साथ व्यापारियों के भी कामकाज पर असर पड़ेगा।

नया मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन की NH से रहेगा कनेक्टिंग।

काजीइंडा गांव के आसपास NH से कनेक्टिंग न्यू मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। इसके लिए जमीन भी खोजी जा रही है। जमीन भी इस हिस्से में अधिग्रहण करने को लेकर आदेश दिया गया है। नेशनल हाईवे से सटे स्टेशन बनने से गुड्स न्यू मुजफ्फरपुर स्टेशन से ट्रक को एवं अन्य वाहन कैरी कर समस्तीपुर या फिर अन्य स्थानों की तरफ चले जाएंगे।

नई रेल लाइन में हाई टेंशन तार बन रहा है बाधा

तुर्की-सिलौत नई रेलवे लाइन की सर्वे में तुर्की से नई रेल लाइन का जब एलाइनमेंट मिलाया गया तो देखा गया की सीधी लाइन में बहुत सारे 132KV के हाई टेंशन तार है। इसको लेकर रेल अधिकारी बिजली के संरक्षण विभाग के अधिकारियों से भी बात करेंगे।

अगर हाई टेंशन तार हटाने पर रेलवे को अधिक खर्च आता है तो रेल लाइन को घुमा दिया जाएगा। और अगर बिजली विभाग उक्त हाई टेंशन लाइन को हटाने में सहयोग करेंगे तो रेल लाइन सीधी ही निकलेगी। इन सब बातों को लेकर भी मंथन अभी फिलहाल चल रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment