Bijli Bill News : अगर आप भी एक बिजली उपभोक्ता है तो आपको बता दें कि अगले महीने से बिजली उपभोक्ताओं के बिलों में सुरक्षा निधि समायोजन का एक नए भार बढ़ जाएंगे। बता दे कि उपभोक्ता की बढ़ी हुई खपत से सुरक्षा निधि का समायोजन होगा वहीं बीते साल करीब 20% बिजली खपत बढा है। ऐसे में अब 3 महीने इसी बढ़ी हुई खपत को तीन किस्तों में कंपनी आपसे वसुलेंगे। आईए और जानते हैं नीचे की लेख में पूरी जानकारी विस्तार से।
बिजली कंपनी 45 दिनों की खपत के बराबर की राशि सुरक्षा निधि में करते हैं जमा
बता दे की बिजली कंपनी 45 दिनों की औसत खपत के बराबर की राशि सुरक्षा निधि में जमा करते हैं। वही कंपनी उपभोक्ताओं पिछले 12 महीनो के बिलों का विश्लेषण करते हैं और टोटल खपत का औसत निकाले जाते हैं। वही निकल गई औसत मासिक खपत को वर्तमान टैरिफ से गुणा करके मासिक औसत बिल की गणना किए जाते हैं। वहीं इसमें फिक्स चार्ज, एनर्जी चार्ज और अन्य लागू शुल्क शामिल होता है। आईए और जानते हैं नीचे के लेख में पूरी जानकारी विस्तार से।
ऐसे समझे सुरक्षा निधि का गणित
उदाहरण के लिए आप सभी को बताने की उपभोक्ता की 12 महीना की औसत मासिक खपत 200 यूनिट तक है। वहीं वर्तमान टैरिफ के अनुसार 200 यूनिट का मासिक बिल लगभग ₹1500 आता है। वही प्रतिदिन ₹50 की खबर हो गई अब ऐसे में 45 दिनों में ये 2250 रुपए बनते हैं। वही अभी उपभोक्ताओं की₹1500 सुरक्षा निधि जमा है तो अतिरिक्त 750 रुपए की तीन किस्तों में वसूले जाएंगे। यानी आप ₹250 3 महीने तक अतिरिक्त जोड़कर आएंगे।
यूल एंड पॉवर परचेज एडजस्टमेंट के नाम पर 4.67% छूटेगा चार्ज।
बता दे कि आगामी बिजली बिलों (Bijli Bill) में उपभोक्ताओं को यूल एंड पॉवर परचेज एडजस्टमेंट चार्ज भी बिल में देने होंगे।
वहीं बिजली बिल में ऊर्जा शुल्क का 4.67 प्रतिशत ये सरचार्ज जुड़ेगा वहीं इससे 100 यूनिट पर करीब ₹50 अतिरिक्त राशि बिल में बढ़ जाएगा।
आपको बता दें की सुरक्षा निधि एडजस्टमेंट तय नियमों से होते हैं। वही उसे उसके अनुसार ही इसे किए जाएंगे वहीं उपभोक्ताओं की राहत को देखते हुए हैं। इस मानसून सीजन में तय किए जाते हैं।
सूचना दें 10 फ़ीसदी प्रोत्साहन राशि मिलेगा
आपको बता दे की बिजली के अवैध इस्तेमाल की सूचना देने पर सूचनाकर्ता को सूचना सहित पाए जाने पर जारी किए गए अंतिम निर्धारण आदेश के तुरंत बाद किए जाएंगे तथा बाकी 5 प्रतिशत राशि पूर्ण वसूली के बाद दिए जाएंगे।