Indian Railway Ticket : आज के समय में लाखों लोग रेलवे से यात्रा करते हैं। ऐसे में रेलवे की तरफ से टिकट बुकिंग के नियम में बदलाव किया गया है। अगर आप भी टिकट बुक करने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको यह जानकारी पढ़ लेना चाहिए।
Indian Railway Ticket
रेलवे से सफर करना सभी लोगों को पसंद होता है। इसके साथ ही रेल में सफर करना सस्ता भी होता है। बता दे की इंडियन रेलवे कैंटीन एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के ऑफिसियल वेबसाइट और ऐप पर ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर आ रही है। रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सीमा में बढ़ोतरी कर दिया है और इसको लेकर घोषणा भी किया है। इसका सीधा लाभ आधार से जुड़े हुए यूजर आईडी तथा वैसे यूजर आईडी जो आधार से नहीं जुड़े हुए हैं दोनों को ही मिलेगा।
आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट या ऐप पर वैसे यूजर जिनका आईडी आधार कार्ड से नहीं जुड़ा हुआ है, उन्हें एक महीने में अधिकतम 6 टिकट ऑनलाइन बुक करने की सुविधा भी दी गई है। आधार से जुड़े यूजर आईडी एक महीने में अधिकतम 12 ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।
अब 6 के बदले 12 ऑनलाइन टिकट होगा बुक।
बुक किया जाने वाले टिकट में यात्रियों में से एक का आधार के माध्यम से सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है। नई व्यवस्था के तहत अब आधार से लिंक ना होने वाले यूजर आईडी एक महीने में 6 के बदले 12 ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।
आधार से लिंक होने तथा बाक की जाने वाली टिकट में से एक के आधार के माध्यम से सत्यापन योग्य यूजर आईडी अब महीने में 12 के बदले दोगुना यानी 24 ऑनलाइन टिकट बुक करवा सकते हैं।
रेलवे बोर्ड ने जारी किया निर्देश
रेलवे बोर्ड के निदेशक यात्री विपणन विपुल सिंघल ने कृष के प्रबंध निदेशक तथा सभी जोन के प्रधान मुखिया वाणिज्य प्रबंधक को इससे संबंधित पत्र भी जारी कर दिया है।
आईआरसीटीसी से कहा गया है कि बदलाव संबंधी आवश्यक निर्देश जारी कर दिया जाए। आईआरसीटीसी अपने पंजीकृत उपयोगकर्ता को इस परिवर्तन के बारे में सभी संभव माध्यम से सूचित करें।