ICICI and HDFC Bank : अगर आप भी आइसीआइसीआइ बैंक एवं एचडीएफसी बैंक के कस्टमर हैं और आप भी इन दोनों बैंकों का क्रेडिट कार्ड उपयोग करते हैं तो यह खबर आप सभी लोगों के लिए बहुत ही काम का होने वाला है। ऐसे में नीचे दिए गए लेखक को अंत तक जरूर पढ़ते रहें ताकि आपको इस खबर में बतलाए गए पूरी जानकारी विस्तार से पता चल सके।
आप सभी को बता दें कि इन दोनों बैंकों ने अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई नियमों में बदलाव की घोषणा किए हैं जो एक जुलाई 2025 से लागू होने वाले हैं। वहीं इनमें एयरपोर्ट लाऊंज , ऑनलाइन गेमिंग,लोडिंग, यूटिलिटी और इंश्योरेंस पेमेंट्स पर लगाने वाले नए चार्ज शामिल है।
ICICI and HDFC Bank : अब 75000 खर्च करने पर मिलेगा लाऊंज एक्सेस
आपको बता दें कि आइसीआइसीआइ बैंक ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दिए हैं कि आप क्रेडिट कार्ड होल्डर को अगले तिमाही में घरेलू एयरपोर्ट लाऊंज की मुक्त सुविधा पाने के लिए पिछली तिमाही में 75000 का खर्च करना बहुत ही जरूरी होगा।
उदाहरण के लिए आप सभी को बता दें कि अगर 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 के बीच लाऊंज एक्सेस चाहते हैं तो आपको 26 मार्च से 25 जून 2025 के बीच 75000 खर्च करना पड़ेगा। वही यह नियम केवल चुनिंदा आइसीआइसीआइ क्रेडिट कार्ड पर लागू होंगे। हालांकि प्रीमियम कार्ड जैसे की Emeralde,Diamant,Adani one,MakeMyTrip और Times Black कार्ड इस शर्तें से बाहर रहेंगे।
ICICI and HDFC Bank :
वही बैंक ने अभी साफ कर दिए की रेट एजुकेशन गवर्नमेंट सर्विसेज EMI, फीस और रिवर्सल से जुड़ा खर्च इस 75000 की लिमिट में नहीं जोड़े जाएंगे।
HDFC Bank : गेमिंग और वॉलेट लोडिंग पर लगेगा एक प्रतिशत चार्ज
आपको बता दें कि एचडीएफसी बैंक भी 1 जुलाई 2025 से अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में बड़े बदलाव करने जा रहे हैं। वहीं अगर ऑनलाइन गेमिंग या थर्ड पार्टी वॉलेट का उपयोग करते हैं तो ये बदलाव जान लेना बहुत ही जरूरी हो जाता है।
ऑनलाइन गेमिंग पर चार्ज
आप सभी लोगों को बता दें कि अगर कोई ग्राहक 1 महीने में ₹10000 से अधिक ऑनलाइन स्किल बेस्ट गेमिंग ( जैसे Dream11,MPL Rummy Culture आदि) तो उसे पर एक प्रतिशत का शुल्क लगेगा वही यह शुल्क अधिकतम 4999 तक सीमित रहेंगे। वही साथ ही ऐसे खर्चे पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेंगे। आईए और जानते हैं नीचे की लेख में पूरी जानकारी विस्तार से।
वॉलेट लोडिंग पर चार्ज
अगर आप पेटीएम या Mobikwik जैसे थर्ड पार्टी वॉलेट में₹10000 से अधिक लोड करते हैं तो इस पर भी एक प्रतिशत शुल्क लगेगा जिसकी सीमा 4999 होगे।
यूटिलिटी और इंश्योरेंस पेमेंट्स
अगर ग्राहक₹50000 या 75000 से ज्यादा यूटिलिटी पे करते हैं तो पूरे यूटिलिटी खर्चे पर एक प्रतिशत शुल्क लगेगा जिसकी सीमा 4999 रुपए तक होंगे। वही इंश्योरेंस को यूटिलिटी के दायरे में नहीं रखे गए हैं। लेकिन इंश्योरेंस पेमेंट्स पर मिलने वाले रिवॉर्ड पेमेंट्स की लिमिट तय किए गए हैं।
इंश्योरेंस पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स की लिमिट
- Infinia / Infinia Metal : अधिकतम10000 पॉइंट्स प्रति माह।
- Diners Black/ Biz Black Metal : अधिकतम 5000 पॉइंट्स।
- अन्य कार्ड : अधिकतम 2000 पॉइंट्स।
- Marriott Bonvoy कार्ड पर कोई लिमिट नहीं होंगे।
रेट ,फ्यूल और एजुकेशन पर भी बदलाव
- आपको बता दें की रेट सिविल और एजुकेशन पेमेंट्स पर पहले की तरह एक प्रतिशत शुल्क जारी रहेंगे लेकिन अब अधिकतम चार्ज प्रति ट्रांजैक्शन 4999 होंगे।
- फ्यूल पर ये शुल्क तब लगेगा जब ट्रांजैक्शन 15000 रुपए या ₹30000 से ऊपर हो
आपको बता दें कि एजुकेशन पर चार्ज सिर्फ तब लगेगा जब पेमेंट थर्ड पार्टी एप्स के जरिए किए जाएंगे वहीं स्कूल या कॉलेज को सीधे भुगतान करने पर यह शुल्क नहीं लगेंगे। बता दें कि आईसीसी और एचडीएफसी बैंक के इन नए नियमों का मुख्य उद्देश्य खास चर्चा को रेगुलेट करना और फाइनेंशियल ट्रैकिंग को मजबूत करना है। वहीं अगर आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग इन सर्विस के लिए करते हैं तो इन बदलावों को ध्यान में रखकर प्लानिंग करें ताकि चार्ज से बचा जा सके।