Canara Bank Minimum Balance Rules : केनरा बैंक ने ग्राहकों को बड़ा खुशखबरी दिया है। बता दे की केनरा बैंक सेविंग बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस को लेकर एक नया नियम निकाला है इस नियम से ग्राहक झूम उठे हैं। आईए जानते हैं केनरा बैंक के तरफ से नया नियम क्या है?
केनरा बैंक के मिनिमम बैलेंस के नए नियम
केनरा बैंक के तरफ से अपने ग्राहकों को बड़ा खुशखबरी दिया गया है। केनरा बैंक के सेविंग बैंक खाते में मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस बनाए रखने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। बता दे कि नए नियम 1 जून 2025 से लागू हो चुका है। अब खाता धारक के खाते में मिनिमम बैलेंस न रखने पर किसी भी प्रकार की कोई जुर्माना नहीं देना पड़ेगा। इससे पहले बैंक ₹500 से लेकर ₹2000 तक के औसतन मासिक बैलेंस और 25 से 45 से तक का जुर्माना वसूलत था। लेकिन केनरा बैंक के इस फाइल करने के बाद बचत खाते पूरी तरह से जीरो बैलेंस भी हो सकता है।
Canara Bank ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया यह जवाब
पब्लिक सेक्टर के इस बैंक के तरफ से बीते दिनों जारी किए गए प्रेस रिलीज के जरिए यह कहा था कि 1 जून 2025 से केनरा बैंक के सभी बचत खाता धारकों को अपने खाते में न्यूनतम शेष राशि (Minimum Balance Rules) को बनाए रखना नहीं होगा। और इसके न रखने पर किसी भी प्रकार की कोई चार्ज बैंक के तरफ से नहीं वसूले जाएंगे। वॉल यह फैसला बैंक के ओर से सभी ग्राहक के लिए शून्य बैलेंस वाले बचत खाते प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस पल का मुख्य उद्देश्य है कि वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना और ग्राहक को अधिक सुविधा प्रदान करना। अब ग्राहक बिना किसी भी जमाने के हाथों में शून्य बैलेंस भी रख सकते हैं, जिस की विशेष रूप से लोगों को भी लाभ मिलेगा। सेविंग खाते में मिनिमम बैलेंस होने के बाद लोगों को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
केनरा बैंक ने 1 जून 2025 से यह नियम में क्या बदलाव
- Canara Bank ने मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है।
- अब जीरो बैलेंस पर किसी भी प्रकार की कोई पेनल्टी केनरा बैंक नहीं बसुलेगी मिलेगी।
- ग्राहक को बैंकिंग सेवाओं में अधिक लचीलापन और सुविधा भी मिलेगा।
- यह निर्णाय केनरा बैंक के ग्राहक के लिए बैंकिंग को और भी अधिक सुलभ और सुविधाजनक बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है।
पहले Canara Bank Saving Account में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर देना होता था इतना जुर्माना।
इससे पहले केनरा बैंक के ग्राहकों को बैंक खाते के प्रकार और शाखा के स्थान के आधार पर न्यूनतम मासिक बैलेंस बनाए हुए रखना पड़ता था।
जैसे उदाहरण के लिए अगर आप मेट्रो और शहरी शाखों में सेविंग अकाउंट खुलवाए हुए हैं तो आपको₹2000 मिनिमम बैलेंस रखने होते थे। जबकि अर्ध शहरी शाखों में ₹1000 और ग्रामीण शाखों में ₹500 था। इन शर्तों का पालन नहीं करने पर ग्राहकों से ₹25 से लेकर 45 रुपए तक का मंथली जुर्माना भी बसूला जाता था।
केनरा बैंक आईएफएससी कोड भारतीय स्टेट बैंक जैसे अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के समान है जिन्होंने पहले ही अपने बैंक ग्राहक के लिए न्यूनतम बैलेंस की आवश्यकता को समाप्त कर दिया है। यह निर्णय के बाद केनरा बैंक के खाल आंखों खाता धारकों को लाभ मिलेगा। जिसमें वेतन भोगी कर्मचारी, वरिष्ठनागरिक, छात्र एनआरआई और बैंकिंग सेवाओं के नए यूजर्स भी शामिल हैं।
बता दे कि भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया ने साल 2020 में अपने सभी बचत खातों के लिए न्यूनतम शेष राशि बनाए रखने के अनिवार्यता को समाप्त कर दिया था। तब से लेकर अब तक यानी कि पिछले चार वर्षो से अधिक समय से खाता धारकों को खाते में न्यूनतम बैलेंस न रखने पर कोई भी जुर्माना नहीं देना पड़ता है।